जिला स्तरीय स्कूल पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय स्कूल पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन


ग्वालियर ।  दिनांक 13 नवंबर 2019 को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार जिला स्तरीय स्कूल पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में ग्वालियर जिले के जिन स्कूलों में बैंड उपलब्ध है उनमें से ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम एवं डीपीएस स्कूल ग्वालियर रायरो ने भाग लिया तथा डीपीएस स्कूल ग्वालियर प्रथम स्थान पढ़ रहा।



प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय आज दिनांक 14 नवंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय बैंड प्रतियोगिता मैं भाग लेगा इस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग से समस्त जनों के प्रतिभागी बैंड भाग लेंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त अर्जित विद्यालय दिनांक 19 नवंबर 2019 को उत्तराखंड में जोन स्तर प्रतियोगिता में भाग लेगा जिसमें पांच राज्यों के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। आज दिनांक को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक रूप में जिला  पुलिस बैंड से प्रधान आरक्षक श्री रामसेवक बिसारिया एवं आरक्षक शकील खान उपस्थित रहे साथ ही विद्यालय के प्राचार्य श्री जेपी मौर्य एवं कार्यक्रम संयोजक श्री आई ए ज़ैदी आदि उपस्थित थे।